Airport Passenger Terminal-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दूसरा यात्री टर्मिनल ट्रायल रहा सफल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर तक उड़ान शुरू हो सकती है।

Airport Passenger Terminal-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज हुए दूसरा यात्री टर्मिनल ट्रायल भी सफल रहा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है।

स्थानीय लोगों और कंपनी के प्रतिनिधियों ने यात्री बनकर ट्रायल में हिस्सा लिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नोएडा एयरपोर्ट पर घरेलू टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है,‌ यहां तक की सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी काम पूरे हो गए हैं। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ तैनात है। यात्री टर्मिनल ट्रायल के दौरान यात्रियों की एंट्री से लेकर चेकिंग, सुरक्षा जांच, बोर्डिंग, गेट और बैगेज हैंडलिंग तक पूरे सफर को दर्शाया गया है। इस ट्रायल को प्रबंधन ने सफल बताया है।

इस दौरान यात्रियों को बकायदा बोर्डिंग पास देकर विमान तक पहुंचने के लिए रवाना भी किया गया। प्रबंधन ने इसे बड़ा माइलस्टोन बताते हुए सभी तैयारियां जोरों पर चलने की बात कही है। जिससे उड़ान निर्धारित समय पर शुरू हो सके।

अधिकारियों के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर तक उड़ान शुरू हो सकती है। सभी आवश्यक परीक्षण सफल रहे है, और रनवे पर राडार स्थापित हो चुके हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की मंजूरी का इंतजार है। यह मंजूरी एयरड्रोम लाइसेंस के लिए अनिवार्य होगी। हालांकि अभी भी शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर तिथि स्पष्ट नहीं हो रही है।

Airport Passenger Terminal-Read Also-भारत पर्व में बोले राज्यपाल मंगुभाई पटेल “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भारत की एकता का तीर्थ”

Related Articles

Back to top button