Ghosi News- एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने किया सीएचसी घोसी का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई
Ghosi News-उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घोसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हवलदार कुमार पंकज अपने दायित्व पर मौजूद पाए गए। एसडीएम ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता व्यवस्था, औषधि वितरण और मरीज सुविधा केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा,
“स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को समय पर इलाज और आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। जो कर्मचारी बिना अनुमति अनुपस्थित रहेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि अस्पताल की स्वच्छता, औषधियों की उपलब्धता, और मरीजों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
Ghosi News-Read Also-New Delhi News-विश्वभर में भारतीय दूतावासों ने मनाया राष्ट्रीय गीत का गौरवमयी उत्सव



