Ghosi News-एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने किया खंड विकास कार्यालय घोसी का औचक निरीक्षण
Ghosi News-उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को खंड विकास कार्यालय (ब्लॉक ऑफिस) घोसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शैलेंद्र प्रकाश कार्यालय में मौजूद पाए गए।
एसडीएम ने इस दौरान कार्यालय के अभिलेखों, रजिस्टरों और उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इस पर एसडीएम ने देर से आने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा,
“सरकारी कार्यालयों में समयपालन बेहद जरूरी है। जनता के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचें और अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव और जनता की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि सरकारी कार्यों की पारदर्शिता और गति बनी रहे।
Ghosi News-Read Also-Ghosi News- एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने किया सीएचसी घोसी का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई



