Sonbhadra News: चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने मानदेय को लेकर किया प्रदर्शन
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय,पर कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध
Sonbhadra News: स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, सोनभद्र में एसएमसी पीवीटी. एलटीडी. वाराणसी के अन्तर्गत आउटसोर्स पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो ने बुधवार को तीन माह का वेतन न मिलने के विरोध में एक दिवसी विरोध प्रदर्शन करते हुए जताया आक्रोश जिलाधिकारी नामित ज्ञापन देकर संबंधित मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों को न्याय दिलाने अथवा मानदेय दिलाए जाने की मांग।
कि हम सभी प्रार्थीगण लगभग 50 की संख्या में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, सोनभद्र में एसएमसी पीवीटी. एलटीडी. वाराणसी के अन्तर्गत आउटसोर्स पर कार्यरत है। सभी प्रार्थीगण मध्यम वर्ग से आते है। हम सभी को चतुर्थ श्रेणी (क्लीनर) के पद पर नियुक्त किया गया है किन्तु हम सभी कर्मचारियों से स्वीपर का भी कार्य कराया जाता है।
Sonbhadra News: राज्यपाल का जनपद में भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह और जोश
जिसके बदले में हम सभी कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय (7800रू०) मात्र दिया जाता है इतने कम वेतन मान में अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में बहुत सी समस्याओं को सामना करना पड़ता है, मानदेय भी समय से नहीं दिया जाता है एवं पी०एफ० भी समय से जमा नहीं जमा किया जा रहा है और हम सभी को आई०डी० कार्ड भी नहीं दिया गया है। जिसकी सूचना लिखित एवं मौखिक रूप से स्व०रा०चि०गहा० सोनभद्र के प्रशासनिक अधिकारी डा० तपन मंडल एवं कम्पनी के सुपरवाईजर अजय मिश्रा को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया है। किन्तु हम सभी के समस्याओं पर कोइ भी विचार नहीं किया गया।
बताया कि 15.11.2025 को मुख्यमंत्री का आगमन जनपद के चोपन ब्लाक पर है। मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति प्रदान करें। ताकि हम सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण हो रहे शोषण से मुख्यमंत्री को अवगत करा सके। इस मौके पर शिव कुमारी, आशा, विंध्यवासिनी, अनीता, श्यामलता,विक्की ,लल्लन ,सौरभ ,अरुण, दिनेश ,शिवकुमार, लीलावती, कमलावती, सुदर्शन सूरज, दिनेश आदि मौजूद रहे।



