Sonbhadra News: शिक्षकों ने गणित के टीएलएम व नवाचार का लगाई प्रदर्शनी
Sonbhadra News: जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र में माध्यमिक विद्यालयों व परिषदीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक स्तर में गणित के शिक्षकों ने गणित शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए टीएलएम और नवाचार की प्रदर्शनी लगाई।स्कूली शिक्षा महानिदेशक के आदेश व प्राचार्य डायट/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय के निर्देश के क्रम में प्रतियोगिता नोडल हीरालाल प्रजापति की देखरेख में इस प्रदर्शनी में का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी में शिक्षकों ने कक्षा 6 से 10 तक बच्चों के गणित के टीएलएम नवाचार प्रस्तुत किये।गणित टीएलएम व नवाचार में प्रमुख रूप से इलेक्ट्रॉनिक सर्वसमिका, संख्या का वर्ग ऑफ वर्गमूल, चक्रीय चतुर्भुज, गुनफल की संक्रिया, एक ही वृत्तखण्ड में बने कोण बराबर होते हैं, कोण और कोण के प्रकार आदि बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।डायट प्रवक्ता हीरालाल, जिज्ञासा यादव व हरिवंश द्वारा सभी प्रतिभागियों के टीएलएम का निरीक्षण किया तथा उनके टीएलएम व नवाचार के आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा के शिवकुमार सिंह रहे।
Sonbhadra News: श्री राणी सती दादी की महिला मंडल ने निकाली कलश यात्रा
दूसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली की सहायक अध्यापक सुमन सिंह, तीसरे स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय सेंधुरी के सहायक अध्यापक कमलेश विश्वकर्मा, चौथे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरटिया के सहायक अध्यापक रमेश चन्द्र जायसवाल और पांचवे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरगाई की सहायक अध्यापिका सरिता जैसवार रहीं। सभी को पुरस्कृत किया गया व प्रमाणपत्र दिया गया।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता, एसआरजी, एआरपी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।



