Sonbhadra News-श्री राणी सती दादी की महिला मंडल ने निकाली कलश यात्रा

Sonbhadra News-रॉबर्ट्सगंज स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में दादी जी के प्राकट्य दिवस पर आयोजित दो दिवसीय पूजन समारोह का समापन बृहस्पतिवार को नगर में निकली भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें बुधवार की रात्रि हुए जागरण में वाराणसी की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा शर्मा और उनके साथ सुनीता सांवरिया ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।

बृहस्पतिवार को श्री राणी सती दादी भक्त महिला मंडल की ओर से निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला भक्तगण श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुईं। यह कलश यात्रा दूधनाथ मंदिर से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गाजे-बाजे और जयकारों के साथ श्री राणी सती दादी मंदिर पहुँची।

इसके बाद श्री राणी सती दादी मंदिर में महिला भक्तगण ने दादी के भजन करते हुए भव्य सिंगार किया, छप्पन भोग लगाया गया और श्री राणी सती दादी जी के दिव्य प्रतिमा को झाँकी के द्वारा दर्शाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में दर्शन किए। इस अवसर पर श्री राणी सती दादी भक्त महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता थरड, कोषाध्यक्ष मिरा जालान और मंत्री पूनम खेतान, रितु जालान, रवि जालान, विप्लव जालान, , अशोक जालान, पुरुषोत्तम जालान, , रमेश गोयल, दिनेश जालान, राकेश जालान आदि उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Ottawa News-जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक में जयशंकर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व

Related Articles

Back to top button