Sonbhadra News – आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों में पुष्टाहार हुआ वितरित
Sonbhadra News – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा डाला एवं आसपास के क्षेत्र के कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए एक पहल का प्रयास किया गया है
जिसमें सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीओ विनीत सिंह ,इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन ,सीडीपीओ , चोपन मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में शुक्रवार को सलई बनवा प्राथमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुपोषित बच्चों एवं माता कोआमंत्रित किया गया एवं पोषण किट वितरण कर इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया|
उड़ान सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष मीनू चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सहयोग के तौर पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला के सीएसआर विभाग के द्वारा 3 महीने के लिए पोषण किट हेतु सहयोग दिया जाएगा जिसे उड़ान सेवा ट्रस्ट के द्वारा करना तय हुआ है इस कार्यक्रम सीएसआर प्रमुख निशा तिर्की अधिकारी रोहित श्रीवास्तव व सीडीपीओ व अंकित कुमार आरती चौबे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।



