Sonbhadra News- लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर बुलंद की आवाज

Sonbhadra News- तहसील क्षेत्र के लेखपाल अपनी लंबित समस्याओं और मांगों को लेकर आज शनिवार को सामूहिक धरने पर बैठ गए। इससे पहले लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपकर शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन, पदोन्नति, वेतनमान उन्नयन और विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी की मांग की थी।
लेखपालों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से पदोन्नति, डीपीसी, स्टेशनरी भत्ता, मोटरसाइकिल भत्ता तथा विशेष वेतन भत्ता जैसी प्रमुख मांगों पर विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इससे फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने बताया की लगभग 3000 लेखपाल अपने परिवारों से 500 से 1000 किलोमीटर दूर पोस्टिंग के कारण तनाव झेल रहे हैं, जबकि 2018 के शासनादेश के अनुसार निर्धारित अंतरजनपदीय स्थानांतरण सूची अभी तक जारी ही नहीं की गई है।

लेखपालों का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद राजस्व निरीक्षक पदों पर चयन हेतु वर्ष 2025–26 की डीपीसी प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो पाई है।
इन्हीं मांगों के समाधान को लेकर आज सभी लेखपालों ने तहसील परिसर में शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया।
धरने में कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों पर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन को आगे और तेज किया जाएगा।इस मौके पर
संजय सिंह अध्यक्ष, साज़िद खान वारसी मंत्री,सुबोध सिंह जिलाध्यक्ष, मनोज,संजीव कुमार सिंह,विशाल,संदीप, भगवान, अनीता, रूबी कंचन,वन्दना आदि लेखपाल उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button