National Kathak Institute – राष्ट्रीय कथक संस्थान में नृत्य एवं गायन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राय उमानाथ बलि प्रेक्षागृह में बच्चों ने प्रस्तुत किया कला का अद्भुत संगम, आश्वी श्रीवास्तव की प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल

National Kathak Institute – राजधानी स्थित राय उमानाथ बलि प्रेक्षागृह में शनिवार को राष्ट्रीय कथक संस्थान द्वारा नृत्य एवं गायन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशित छात्राओं की प्रस्तुति से हुई, जहाँ उन्होंने गणेश वंदना पर सुंदर और मनोहारी नृत्य पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की सहज अभिव्यक्ति, ताल-लय और मंचीय आत्मविश्वास ने सभागार में मौजूद अभिभावकों और दर्शकों को प्रभावित किया।

आश्वी श्रीवास्तव की प्रस्तुति रही केंद्र बिंदु

कार्यक्रम में प्रस्तुतियों का सिलसिला आगे बढ़ा तो प्रत्येक बच्चे ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इनमें से आश्वी श्रीवास्तव की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। उनकी अदायगी, भावनात्मक अभिव्यक्ति और नृत्य की लयबद्धता ने न सिर्फ उपस्थित दर्शकों बल्कि प्रशिक्षकों का भी दिल जीत लिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि रति शंकर त्रिपाठी ने की सराहना

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रति शंकर त्रिपाठी ने बाल कलाकारों की प्रतिभा और लगन की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम बच्चों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही आत्मविश्वास विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अभिभावकों और कला प्रेमियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, कला प्रेमियों और स्थानीय दर्शकों ने शिरकत की। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। अभिभावकों ने राष्ट्रीय कथक संस्थान के इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं।


 

Related Articles

Back to top button