गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई भारत लाया जा रहा, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी
New Delhi. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने निर्वासित कर दिया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सलमान खान फायरिंग और अन्य मामलों में वांछित अनमोल अब भारत लाया जा रहा है। जानिए पूरा अपडेट।
New Delhi. भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब भारत लाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अनमोल को अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया है और वह बुधवार को नई दिल्ली पहुँचेगा।
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने यह जानकारी पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के परिवार को एक आधिकारिक ईमेल के जरिए दी, जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका की धरती से बाहर कर दिया गया है। परिवार ने इस ईमेल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।
फर्जी पासपोर्ट के सहारे पहुंचा था अमेरिका
पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला अनमोल लंबे समय से फरार था। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से नेपाल, फिर दुबई और केन्या होते हुए अमेरिका चला गया था। उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया था।
एनआईए की Most Wanted लिस्ट में शामिल
एनआईए ने अनमोल को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर रखा है। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी देने वालों के लिए ₹10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। उसके खिलाफ भारत में कम से कम 18 आपराधिक केस दर्ज हैं।
इन मामलों में सबसे गंभीर आरोप महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में हत्या की साजिश है। इस हत्याकांड में तीन हमलावरों ने सिद्दीकी पर गोलियाँ चलाई थीं।
वारदात के तुरंत बाद बिश्नोई गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में अब तक दो दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
जीशान सिद्दीकी की प्रतिक्रिया
बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा कि हम अमेरिका में पीड़ित के रूप में पंजीकृत थे और हमें इस मामले की लगातार जानकारी मिलती रही। 18 नवंबर को सूचित किया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से हटाया गया है। हम चाहते हैं कि मुंबई पुलिस उससे कड़ी पूछताछ करे ताकि मेरे पिता की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की साजिश का पर्दाफाश हो सके।
सलमान खान फायरिंग और सिद्धू मूसेवाला केस में भी वांछित
अनमोल बिश्नोई अप्रैल 2024 में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग और मई 2022 में सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड के लिए भी वांछित है। एजेंसियों का आरोप है कि उसने विदेश में बैठकर इन अपराधों की साजिशों का समन्वय किया।
विदेश में बैठकर संभाल रहा था बिश्नोई गिरोह का नेटवर्क
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनमोल विदेश से ही गिरोह के ऑपरेशन संभालता था, जबरन वसूली, धमकी, गैंग के सदस्यों को निर्देश सब कुछ एन्क्रिप्टेड चैनलों से चलता था।
यह भी पढ़ें – Sonbhadra News – राज्यपाल का जनपद में भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह और जोश
अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से उसके लिंक ने बिश्नोई सिंडिकेट को पश्चिम एशिया, पूर्वी अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका तक फैला दिया था। उसके भारत आने से कई बड़े मामलों की जांच में नई दिशा मिलेगी।



