Sonbhadra News: नगर में निकली पर्यावरण संरक्षण संकल्प यात्रा
वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी के जयंती पर निकाली गए पर्यावरण संरक्षण संकल्प यात्रा
Sonbhadra News: बुधवार को झांसी की रानी वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी के जयंती पर पर्यावरण बैंक की टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता को लेकर पर्यावरण संरक्षण संकल्प पद यात्रा चाचा नेहरू पार्क से निकाला गया जो शीतला मंदिर चौराहे से महिला थाना होते हुए, हाइडिल मैदान और स्वर्ण जयंती चौराहा होते हुए वापस चाचा नेहरू पार्क आकर समाप्त हुआ । इस यात्रा में नगरवासियों ने बड़े ही समर्पण के साथ प्रतिभाग किया और सबसे अनोखी बात ये रही कि नगरवासियों की तरफ से संस्था को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे भी दान में दिए गए, जो पर्यावरण प्रेम और सजगता को प्रदर्शित करता है । साथ ही इन पौधों को रोपित कर वृक्ष बनने तक संरक्षित और सुरक्षित रखने की अपील और संकल्प भी लिया गया । इस पद यात्रा को सफल बनाने में,वन विभाग सोनभद्र, राजा शारदा महेश इंटर कालेज ,आदर्श इंटर कालेज , गुरु द्वारा समिति,लायंस क्लब, ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, उद्भव सेवा समिति ट्रस्ट,, ग्रीन गर्ल्स टीम, , ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, फोटोग्राफर ऐंड वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो एसोशिएशन, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ,सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत,भारतीय जनता पार्टी महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह , संजू तिवारी ,संदीप सिंह चंदेल , राकेश चौधरी ,बृजेश श्रीवास्तव , देवानंद पाठक, राजा राम दुबे, भीम सिंह, धर्मेंद्र, क्रांति सिंह, अभिषेक मिश्रा ,इंदु प्रकाश सिंह आदि के साथ सैकड़ों सम्मानित नगरवासी सम्मिलित रहे।



