Sonbhadra News: किसान दिवस पर पीएम ने जारी की किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त

उपकृषि निर्देशक कार्यालय पर रोड शो व ‘श्री अन्न’ जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Sonbhadra News: कृषि विभाग एवं उपकृषि निर्देशक कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के तहत बुधवार को जनपद स्तरीय भव्य रोड शो व ‘मिलेट्स (श्री अन्न)’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मूंगांराही क्षेत्र में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि ‘श्री अन्न’ न केवल पौष्टिकता और फाइबर से भरपूर है, बल्कि कम पानी में उगकर भू-जल संरक्षण में भी सहायक है। बदलती जलवायु के अनुकूल होने के कारण इसे भविष्य की खेती के रूप में देखा जा रहा है। किसानों को मिलेट्स की उन्नत कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं, सब्सिडी एवं बाज़ार संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग ने ‘भू-जल बचाएँ, श्री अन्न अपनाएँ’ संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।

किसान दिवस के अवसर पर आयोजित इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सदर ब्लॉक प्रमुख एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर अन्नदाता किसानों को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है, जिससे किसानों के आत्मविश्वास में और मजबूती आएगी।

कार्यक्रम में लालजी तिवारी, रामेश्वर मौर्य, सुरेश मौर्य, रमेश प्रसाद पांडे सहित बड़ी संख्या में किसान भाई एवं कृषक अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की कि वे मिलेट्स आधारित खेती को अपनाकर बेहतर स्वास्थ्य और समृद्ध खेत की दिशा में कदम बढ़ाएँ।

Related Articles

Back to top button