UIDAI New Rules – आधार कार्ड में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ फोटो और QR कोड!
UIDAI New Rules – आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। UIDAI अब ऐसा नियम लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें आधार कार्ड पर सिर्फ फोटो और QR कोड ही दिखेगा।
मतलब—नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी अब खुले में नहीं दिखाई देगी।
इस बदलाव का मुख्य मकसद है फोटोकॉपी या स्कैन से होने वाले आधार के मिसयूज को रोकना। अक्सर लोग दुकानों, दफ्तरों या होटलों में आधार की फोटोकॉपी दे देते हैं, जिससे डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है। नया फॉर्मेट इस जोखिम को काफी हद तक खत्म कर देगा।
सूत्रों के मुताबिक, UIDAI दिसंबर से यह नियम लागू कर सकती है। नया आधार कार्ड ज़्यादा सुरक्षित और गोपनीयता पर आधारित होगा, जिससे व्यक्तिगत जानकारी QR कोड के अंदर सुरक्षित रहेगी।



