Sonbhadra News-बाएफ ने किसान भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
Sonbhadra News-गुरूवार को बीएआईएफ बिआईएसएलडी प्रयागराज और एचडीएफसी के सहयोग द्वारा संचालित फ्रेडिपी –सोनभद्र के तहत किसानों का एक दिवसीय किसान भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान आईआई वी आर वाराणसी में संपन्न हुआ। इस दौरान किसानों को ब्रिमेटो , पोमेटो ऑर्गेनिक फार्मिंग, इज़राइल विधि खेती, ग्राफ्टेड मिर्च व टमाटर, विभिन्न किस्मों की मिर्च, बैंगन, पंख वाली सेम, अलग-अलग मूली, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, एनएडीईपी कम्पोस्ट, हाइड्रोपोनिक और पॉली हाउस व ऑटोमैटिक कंट्रोल्ड पॉली हाउस जैसी उन्नत तकनीकों का फील्ड-लेवल पर अवलोकन कराया गया। प्रशिक्षण आईआई वी आर के विशेषज्ञ विवेक सिंह, नारायण सिंह और शुभम तिवारी ने प्रदान किया।
बीएआई एफ – बी आई एस एल डी प्रयागराज की ओर से परियोजना प्रभारी डॉ. रजनीश कुमार, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर वैभव सिंह, कमल किशोर, विजय कुमार, अभय सिंह, तथा फील्ड फ़ैसिलिटेटर महेंद्र यादव एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़कर उत्पादन और आय में वृद्धि करना था, जिसे लेकर किसानों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने की पीड़ितों की मदद



