film Do Dil:-नैनीताल में फिल्म ‘दो दिल’ की डेढ़ माह की शूटिंग पूरी
film Do Dil:-सुप्रसिद्ध अभिनेत्री दिया मिर्जा और अभिनेता राहुल भट्ट अभिनीत फिल्म ‘दो दिल’ की लगभग डेढ़ माह तक नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में चली शूटिंग का समापन हो गया है। अंतिम दिन नैनी झील में दिया मिर्जा पर नौकायन के दृश्य फिल्माये गये।
इसके अतिरिक्त फिल्म में नगर की ठंडी रोड, मल्लीताल की बड़ा व खड़ी बाजार, अंडा मार्केट, सुख निवास, चाट पार्क, रोपवे केबिल कार, मॉल रोड तथा रूसी बाइपास के साथ भवाली के निकटवर्ती चांफी गांव एवं भवाली-रामगढ़ मार्ग स्थित हिमालाइका एस्टेट में शूटिंग हुई। हिमालाइका एस्टेट को फिल्म में दिया मिर्जा के घर के रूप में दिखाया गया और यहां लगभग एक सप्ताह तक शूटिंग हुई।
शेड्यूल को पूरा किया। फिल्म के रचनात्मक स्वरूप के अनुरूप एस्टेट की अनूठी बनावट, प्राकृतिक परिवेश और आंतरिक सज्जा के कारण इसे प्रमुख लोकेशन के रूप में चुना गया था। फिल्म में नगर के चारु तिवारी, संतोख बिष्ट, कौशल साह जगाती, उमेश तिवारी ‘विश्वास’, दिनेश पांडे और अमेरिकन किड्ज स्कूल के दो बच्चे लक्ष्या व नवांग मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।



