Mulayam Singh Youth Brigade : पूर्व सीएम के जयंती पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड किए ब्लड डोनट

Mulayam Singh Youth Brigade : रॉबर्ट्सगंज में पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र. एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 86 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सत्यम पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान किया। इस अवसर पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सत्यम पांडेय ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के माध्यम से उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है।

Read Also – Pk Controversy- अब भी हर कोई पीके को ‘रोस्ट’ करने से बाज नहीं आ रहा :(शाश्वत तिवारी)

उन्होंने कहा कि नेताजी शख्सियत ऐसी है कि जो कभी खत्म नहीं हो सकती और उनका समाजवाद का संदेश हमेशा युवा पीढ़ी के दिलों में जीवित रहेगा। सत्यम पाण्डेय ने यह भी कहा कि समाजवाद का परचम तब तक नहीं लहराएगा जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार पूरे देश में नहीं बन जाती और इसके लिए यूथ ब्रिगेड के सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं। जिसमे पिंटू सिंह, आदिल अंसारी, अमित मौर्या, नितीश पटेल, बालेश्वर यादव, फहीम कुरैशी, अनस अहमद, अमन कुरैशी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button