Infrastructure Development : जनपद में निर्माणाधीन सड़कों से खराब हुई नेटवर्क केबल को सम्बन्धित तेजी से करें दुरुस्त- देवेन्द्र कुमार राय

Infrastructure Development : देवेंद्र कुमार राय संयुक्त सचिव दूरसंचार, दूरसंचार विभाग देवेंद्र कुमार राय, संयुक्त सचिव (दूरसंचार), भारत सरकार तथा जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की उपस्थिति में जनपद में दूरसंचार अवसंरचना एवं भारतनेट प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान जनपद में वर्तमान दूरसंचार अवसंरचना की समीक्षा दौरान भारतनेट फेज-II के कार्यों की प्रगति ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज की स्थिति वन विभाग, NHAI तथा अन्य विभागों से लंबित अनुमतियाँ प्रमुख सार्वजनिक आवश्यकताओं से पूर्व बेहतर कनेक्टिविटी हेतु कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान संयुक्त सचिव को अवगत कराया गया कि मुगलसराय–चकिया OFC मार्ग चार लेन चौड़ीकरण कार्य के कारण क्षतिग्रस्त है, जिससे चकिया SDCA क्षेत्र में सेवाएँ प्रभावित हुई हैं, पडाव मुगलसराय OFC मार्ग भी निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ है। BSNL/BBNL द्वारा त्वरित मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसियों एवं दूरसंचार कंपनियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। भारतनेट प्रगति समीक्षा में के दौरान जनपद में विभागों की अनुमति तथा अधूरा फाइबर बिछाव के कारण लंबित है। जिसपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को लंबित अनुमतियों को शीघ्र जारी करने एवं कार्य में पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए।

Also Read- Sonbhadra news- लीपापोती की आशंका, मुख्य अभियुक्तों व संलिप्त अधिकारियों पर हो कार्यवाही

ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज के लिए संयुक्त सचिव ने सीमा क्षेत्रों, वन क्षेत्र से लगे गाँवों तथा शैडो ज़ोन्स में नेटवर्क कवरेज सुधारने की आवश्यकता बताई। जिसपर जिलाधिकारी ने सभी TSPs को कवरेज गैप रिपोर्ट तथा BTS इंस्टॉलेशन योजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जहाँ संभव हो, सरकारी भवनों पर BTS लगाने को प्राथमिकता दी जाए।

BSNL ने अवगत कराया कि कुछ स्थानों पर टावर स्थापना एवं OFC बिछाव हेतु वन विभाग की अनुमति की जरूरत है। जिसपर जिलाधिकारी ने अंतर-विभागीय समन्वय NHAI, PWD, ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवाओं आदि विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने निर्माण कार्यों का शेड्यूल दूरसंचार एजेंसियों के साथ साझा करें ताकि बेहतर सेवा की व्यवस्था की जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तरदायी एजेंसी समय सीमा में सम्बंधित प्रकरण को निस्तारित करें। संयुक्त सचिव (दूरसंचार) ने जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की तथा भारतनेट कार्य की समयबद्ध पूर्णता एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी सुधारने पर जोर दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने सभी दूरसंचार एजेंसियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई पी डी डी आर डी ए बी बी सिंह BSNL/BBNL के अधिकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (Jio, Airtel, VI) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button