Sonbhadra News: गाँव में आज़ादी के बाद भी नहीं पहुँची बिजली
प्रदीप यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Sonbhadra News: ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत पईका के टोला पथरहा में जहां पचासों की संख्या में ग्रामवासी है, और आज़ादी के 78 साल बाद भी इस टोला में बिजली आपूर्ति शुरू न होने से ग्रामीणों में गहरा रोष है। विकास के दावे और सरकारी योजनाओं के बावजूद यह गाँव अब भी अंधेरे में है।
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि, वर्षों से कई बार अधिकारियों को आवेदन दिए गए, लेकिन न तो बिजली के खंभे लगाए गए और न ही ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था की गई। गाँव के बच्चे रात के समय पढ़ाई नहीं कर पाते, जबकि व्यवसाय और कृषि कार्यों पर भी वक़्त–वक़्त पर इसका असर पड़ता है।
Sonbhadra News : हर गरीब तबके के मसीहा श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की मनी जयंती
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावों के दौरान नेताओं ने बिजली आपूर्ति का वादा तो किया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे सामूहिक रूप से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन में रोहन पाठक, विनोद जायसवाल, मुन्नू, धीरज, सोनू, धीरेन्द्र, अनीता, लल्लू, रीता जायसवाल, जगनरायन, नंदू, बूट्टल देवी, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।



