Constitutional Values : संविधान दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी है

Constitutional Values : जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम जैत राबर्टसगंज सोनभद्र स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के प्रांगण में संगोष्ठी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी नूर उद्दीन खां के अध्यक्षता आयोजित किया गया,संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी नूरुद्दीन खान ने कहा कि संविधान दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है संविधान के मूल्यों को अपनाएं और भारत को मजबूत बनाएं पुर्व विधानसभा प्रत्याशी कमलेश ओझा एवं पुर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब की जो सामाजिक न्याय की लड़ाई थी समता मूलक समाज को स्थापना करना,बुधवार को संविधान पर कुठाराघात किया जा रहा है जिसको बचाने के लिए हम कांग्रेस जन सदैव तत्पर रहेंगे
जिला उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता कन्हैया पाण्डेय ने कहा की
26 नवंबर, एक ऐसा दिन जो भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ता है। यह वह तारीख है जब 1949 में भारत ने संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया और 2015 से इसे संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।पी सी सी आशुतोष दूबे एवं जिला कोषाध्यक्ष राज बली पाण्डेय ने कहा डॉ. बी.आर. अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा ने 2 साल 11 महीने 18 दिन की मेहनत से दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया।
जिला कन्ट्रोल रूम प्रभारी आशिष सिंह एवं सदर ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडे ने कहा कि संविधान में हमें समानता , न्याय हर नागरिक को समान अधिकार।
सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है , इस मौके पर, राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता,व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राहुल जैन, धर्मराज,अवनीश, अनिल , राजेश, सुनील गौतम आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता कन्हैया पाण्डेय ने किया।

 

Related Articles

Back to top button