Sonbhadra News: संविधान लोकतंत्र की आत्मा और सर्वोच्च दस्तावेज है- अरूण प्रताप सिंह

Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को अधिवक्ता परिषद काशी प्रान्त सोनभद्र ईकाई द्वारा संविधान दिवस संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर भारत माता, डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वंदेमातरम गान के साथ किया गया । कार्यक्रम का विषयप्रवर्तन पवन कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष प्रतियोगिता परिषद के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण प्रताप सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि अरूण कुमार मिश्र अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन, सदस्य लोकअदालत नीरज सिंह , संरक्षक मण्डल अधिवक्ता परिषद अमरेश चंद्र पाण्डेय रहे। मुख्य अतिथि ने सभी अधिवक्ता बंधुओं को संविधान की शपथ दिलाई एवं भारतीय संविधान के उद्देशिका पर चर्चा की गई।

Sonbhadra News: स्वास्थ्य एवं खुशहाल परिवार पुरुष सहभागिता से ही होगा साकार:सीएमो

शोभित श्रीवास्तव मे ने अपने उद्बोधन में बताया कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा और सर्वोच्च दस्तावेज है। विनोद कुमार चौबे ने बताया कि संविधान केवल एक किताब नहीं है या हमारा राष्ट्रीय धर्म ग्रंथ है जो हमारे लिए मार्गदर्शन एवं प्रेरणा स्रोत है जो लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लेने का अवसर देता है । कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शुक्ल महामंत्री अधिवक्ता परिषद एवं अध्यक्षता राजीव सिंह गौतम ने किया। कार्यक्रम राष्ट्रगान गायन के पश्चात विराम हुआ।कार्यक्रम में महामंत्री सोनभद्र बार एसोसिएशन अखिलेश पाण्डेय,उमेश कुमार मिश्रा, शेष नारायण दीक्षित, अशोक कुमार श्रीवास्तव,शमशेर बहादुर सिंह, शशांक शेखर कात्यायन, अशोक कुमार श्रीवास्तव, नीरज यादव,सर्वेश कुमार मिश्र,अखिलेश कुमार मिश्र, योगेश कुमार द्विवेदी, दिलीप सिंह , शैलेश ओझा,अनिरुद्ध सोनी,अविनाश त्रिपाठी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button