Election Commission Appreciation – नानपारा SIR अभियान में सबसे आगे, निर्वाचन आयोग ने की सराहना
Election Commission Appreciation – बहराइच में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान में तहसील नानपारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। निर्वाचन आयोग ने उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोनालिसा जौहरी से बातचीत कर उनके कार्य और टीम के प्रयासों की सराहना की है।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि टीमवर्क, रोज़ाना लक्ष्यों का निर्धारण, ऑनलाइन फीडिंग की तेज रफ्तार, बीएलओ को अतिरिक्त सहयोग और विभागीय समन्वय जैसे कदमों की वजह से अब तक 55.28% कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि पूरी टीम 100% लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है और जल्द ही पूर्ण परिणाम देखने को मिलेंगे।



