Saharanpur Accident – ओवरलोड डंपर कार पर पलटा, चार की मौत

Saharanpur Accident – सहारनपुर के सैयद माजरा के पास हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार और ओवरलोड डंपर अचानक कार पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हाइवे पर लगातार दौड़ रहे ओवरलोड खनन ट्रक, गन्ना लदे वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉले लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद इन पर रोकथाम प्रभावी नहीं हो पा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

 

Related Articles

Back to top button