Ghaziabad Accident – नगर निगम के टेंकर की चपेट में आकर युवक की मौत, रंजिश में जानबूझकर टक्कर मारने की आशंका
Ghaziabad Accident – गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के रजापुर गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ नगर निगम के एक टेंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में 24 वर्षीय शिवम, पुत्र कृष्णपाल, की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार टेंकर के पिछले पहिये के नीचे आने से शिवम गंभीर रूप से घायल हुआ और उसने कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया।
घटना के बाद टेंकर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टेंकर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शुरुआती जांच इसे सड़क हादसा बता रही है, लेकिन परिजन और ग्रामीण इसे संदेहास्पद मान रहे हैं।
मृतक शिवम अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। बताया जा रहा है कि शिवम और टेंकर चालक का परिवार एक ही गांव से है और दोनों के बीच पुरानी रंजिश भी चली आ रही थी। इसी कारण लोगों ने आशंका जताई है कि यह सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर भी हो सकती है।
कविनगर पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच, आसपास के CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर तथ्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में स्पष्ट होगा कि यह दुर्घटना थी या रंजिश से जुड़ा कोई आपराधिक कृत्य।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने जल्द ही घटना का कारण स्पष्ट करने का भरोसा दिया है।



