Parliament Update : बसपा प्रमुख मायावती ने जताई चिंता -शीतकालीन सत्र में जनहित के मुद्दों पर गंभीर चर्चा की जरूरत

Parliament Update : बसपा प्रमुख मायावती ने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि सत्र इस बार हंगामेदार हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद संसद को सुचारू और शांतिपूर्वक चलना चाहिए ताकि महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके।

मायावती ने विशेष रूप से वायु प्रदूषण, वोटर लिस्ट के सघन पुनरीक्षण (SIR), इससे जनता और बीएलओ को होने वाली दिक्कतों और हाल में हुई दुखद घटनाओं जैसे मामलों को तुरंत ध्यान देने योग्य बताया। उन्होंने कहा कि केवल आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा।

अपने बयान में उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों से अपील की कि वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दें।

 

Related Articles

Back to top button