Nawabganj police – कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर समेत तीन पर मुकदमा दर्ज, हाईकोर्ट में शपथ पत्र के लिए धमकाने का आरोप
Nawabganj police – प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख और कथित गो-तस्कर मुजफ्फर समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति पर हाईकोर्ट में अपने पक्ष में शपथ पत्र देने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित कुंदन कुमार सिंह, निवासी फतूंहपुर उपरहार, ने पुलिस को बताया कि वह शहर से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में चफरी गांव के पास मुजफ्फर के भाई असमल और भतीजे फैज ने उनकी गाड़ी रोक ली। कुंदन का आरोप है कि दोनों ने हाईकोर्ट में मुजफ्फर के पक्ष में शपथ पत्र देने के लिए दबाव बनाया। जब उन्होंने इनकार किया, तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
नवाबगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता की पुष्टि के लिए कार्रवाई की जा रही है।



