Hema Malini regret: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार की जल्दबाजी पर हेमा मालिनी ने जताया अफसोस, बोलीं- ‘उन्हें इस हाल में दुनिया नहीं देखती’
Hema Malini regret: सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, और उनके जाने का गहरा असर उनके फैंस से लेकर उनके करीबियों तक, सभी पर साफ दिखाई दे रहा है। दिग्गज अभिनेत्री और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने पहली बार किसी से आमने-सामने बैठकर अपने दिल का दर्द साझा किया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को जल्दबाजी में क्यों किया गया और किस बात का उन्हें हमेशा अफसोस रहेगा।
यह भावुक मुलाकात यूएई के फिल्म डायरेक्टर हमद अल रेयामी से हुई, जिन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में हेमा मालिनी से हुई बातचीत के अंश साझा किए हैं।
“काश उस दिन मैं फार्म पर होतीं”: हेमा मालिनी का दर्द
यूएई के फिल्म डायरेक्टर हमद अल रेयामी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में माहौल का वर्णन करते हुए लिखा कि शांत कमरे और भारी माहौल के बीच बैठीं हेमा मालिनी के चेहरे पर एक ऐसी टूटन साफ दिखाई दे रही थी, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।
-
कांपती हुई आवाज़ में उन्होंने सबसे पहले यही कहा कि काश वह उस दिन फार्म पर मौजूद होतीं।
-
हेमा मालिनी ने अपनी मुस्कुराहट के पीछे दर्द को छुपाने की भरपूर कोशिश की थी।
अधूरी रह गईं धर्मेंद्र की कविताएं
इस भावुक बातचीत में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की कविताओं को भी याद किया।
-
उन्होंने बताया कि वह अक्सर धर्मेंद्र से पूछती थीं कि वह अपनी ये खूबसूरत कविताएं छपवा क्यों नहीं देते?
-
धर्मेंद्र हमेशा कहते थे कि “अभी नहीं, पहले कुछ और लिख लूं।”
-
हेमा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि किस्मत ने उन्हें मोहलत ही नहीं दी, और वह कविताएं आज भी अधूरी हैं जिन्हें दुनिया अब कभी नहीं पढ़ पाएगी।
“कमजोर हालत में दुनिया न देखे”: जल्दबाजी का कारण
हेमा मालिनी ने भारी मन से बताया कि धर्मेंद्र को किस बात का सबसे ज़्यादा डर था, और इसी कारण उनके अंतिम संस्कार में जल्दबाजी की गई।
-
हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि दुनिया उन्हें कमजोर या बीमार हालत में देखे।
-
वह यहां तक कि अपने रिश्तेदारों को भी अपना दर्द नहीं दिखाते थे और हमेशा अपनी तकलीफ छुपाते थे।
-
टूटती आवाज़ में हेमा ने कहा कि आखिरी दिनों में उनकी हालत इतनी खराब थी कि कोई देख भी नहीं पाता। धर्मेंद्र की इसी इच्छा का सम्मान करते हुए, अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया। हेमा मालिनी को इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि उनके फैंस को आखिरी बार उनके दर्शन नहीं मिल पाए।
Hema Malini regret: also read- Nawabganj police – कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर समेत तीन पर मुकदमा दर्ज, हाईकोर्ट में शपथ पत्र के लिए धमकाने का आरोप
बातचीत के आखिर में जब तस्वीर की बात हुई, तो हेमा ने वही प्यारी, गर्मजोशी भरी मुस्कान दी, जिसने एक बार फिर धर्मेंद्र की यादें ताजा कर दीं। बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था।



