Sonbhadra News: जन जागरूकता से एड्स जैसी गंभीर बीमारी से मिलेगा निजात : सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रैली निकालकर किया गया जागरूक

Sonbhadra News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार  1 दिसम्बर  को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता लाने के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से एक जन-जागरूकता विशाल रैली का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके राय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो राबर्ट्सगंज शहर के विभिन्न मार्गों से चक्रमण करते हुए महिला थाना, काशी राम आवास से होते हुए जिला क्षय रोग कार्यालय में एक गोष्ठी के रूप में परिर्तित हो गया। इस रैली में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, उ0प्र0 एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी तथा किर्ती पॉली नर्सिंग कालेज, राबर्ट्सगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस वर्ष की थिम ’’बाधाएं दर किनार, एच0आई0वी0 पर सशक्त प्रहार’’ है। इस विषय पर साईं हॉस्पिटल एंड नर्सिंग मेडिकल  में गोष्ठी का आयोजन एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया गया।
एच0आई0वी0/एड्स के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एड्स विषय पर जानकारी ही बचाव है। अतः अधिक से अधिक लोगों तक इस सम्बन्ध में जागरूकता पैदा की जाय तथा टी0बी0 एवं एड्स के बीच के सम्बन्ध की गम्भीरता को बताते हुए यह कहा कि सभी टी0बी0 के रोगियों में एच0आई0वी0 की सम्भावना अधिक होती है। एच0आई0वी0 की जाँच सभी प्राथमिक/सामुदायिक केन्द्रों पर निःशुल्क की जाती है तथा एच0आई0वी0 से ग्रस्त रोगी का उपचार भी अन्य रोगियों जैसा ही किया जाता है। सभा में उपस्थिति अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
 वहीं सीएमओ ने बताया संक्रमण चार तरीको से हो सकता है- एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबध से। एचआईवी संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद के चढाए जाने से। एचआईवी संक्रमित सुइयों एवं सीरिंज के साझा प्रयोग से।
एचआईवी संक्रमित मॉ से उनके होने वाले बच्चों को।
एच.आई.वी. इन तरीको से नहीं फैलता- जिसमे हाथ मिलाने से , एक साथ घर मे रहने से, कपडों के आदान प्रदान से, साथ खाना खाने से, मच्छर के काटने से, शौचालय अथवा स्वीमिंग पूल के साझा प्रयोग से।
इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉक्टर प्रेम नाथ आनन्द मौर्य, जिला पी पी एम समन्यवक  सतीश सोनकर, अभिमन्यु, विजय, विमल, अखिल, शावेज, शिवशंकर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button