Sonbhadra News-ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के विरोध में दूसरे दिन भी पंचायत कर्मियों का प्रदर्शन

Sonbhadra News-ऑनलाइन उपस्थिति और फील्ड इंस्पेक्शन सिस्टम लागू किए जाने के विरोध में पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर दूसरे दिन मगलवार को सदर विकासखंड सहित जिले के सभी ब्लॉकों में पंचायत कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। सदर ब्लॉक में यह विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अरुन सिंह, मनोज दुबे ब्लॉक अध्यक्ष पार्थराज की अगुवाई में हुआ, वहीं जिला अध्यक्ष अरुन कुमार के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में एक साथ कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की।
कर्मचारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क समस्या और संसाधनों की कमी के कारण मोबाइल एप आधारित उपस्थिति प्रणाली व्यावहारिक नहीं है। उनका कहना है कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था परेशानी बढ़ाने वाली है और इससे कार्यों की गति प्रभावित होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लागू करना जमीनी वास्तविकता के विपरीत है।
सदर ब्लॉक अध्यक्ष पार्थराज सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र की कार्यप्रणाली के अनुरूप नहीं है। विरोध कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि नई प्रणाली से फील्ड कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बढ़ेगा और प्रशासनिक कार्य प्रभावित होंगे।
आंदोलन के दौरान कर्मचारियों ने चरणबद्ध कार्यक्रम की घोषणा की—1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य,5 दिसंबर को सामूहिक विरोध प्रदर्शन,10 दिसंबर को धरना,
15 दिसंबर से सभी विभागीय कार्यों का बहिष्कार।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि शासन स्तर से समाधान नहीं मिला तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विरोध सरकार के खिलाफ नहीं है, बल्कि जमीनी हकीकत और विभागीय जटिलताओं को सामने लाने के लिए है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रीति पाठक,स्वेता गुप्ता, चांदनी गुप्ता, सगीता राव, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, पंकज मौर्या, अरुण चौधरी, सुरेश कुमार, संजय सिंह, सुजीत कुमार, सुभम
सहित बड़ी संख्या में पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also –Combodia update: भारतीय दूतावास की सतर्कता से कंबोडिया में फंसे 81 भारतीयों को बचाया गया

Related Articles

Back to top button