Sonbhadra News- क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को ग्रामीणो ने की मरम्मत कराने की मांग

Sonbhadra News- विकासखंड म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराही मे सात वर्षो पूर्व पीसीसी की गई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।सत्तार के घर से आरओ प्लांट तक की सड़क बहुत ज्यादा उखड़ चुकी है।सड़क के गिट्टी उखड़ जाने से आए दिन ग्रामीण एवं इस मार्ग से गुजरने वाले दो वाहनो को बहुत ज्यादा तकलीफ होती है।आए दिन दुर्घटनाए होने से लोगो के हाथ पैर की हड्डी टूट जाती है।दो पहिया वाहन सवार बताते है कि गिट्टी के उखड़ने के कारण साइकिल एवं बाइक सवार के टायर स्लीप करते है जिसके कारण दुर्घटनाए हो जाती है।
म्योरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत दुबे ने बताया कि किरवानी के दो पहिया स्कूटी से जाने वाले विजय भारती इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरने है जिसके कारण उनकी स्कूटी के कइ पार्ट्स टूट चुके एवं कइ अन्य ग्रामीणो के बाइक क्षतिग्रस्त हो गए है।खैराही की 96 वर्षीय सावित्री देवी ने बताया की गिट्टी उखड़ने के कारण पैदल चलने मे भी दिक्कत होती है और कभी भी पैर स्लीप कर सकता है जिसके कारण हम लोगो को अस्पताल जाना पड़ेगा।
इस मार्ग से प्रतिदिन किरवानी और खैराही ग्राम पंचायत के लोग आवागमन करते है,चाहे पैदल या बाइक से रोजाना लोगो का आना जाना लगा रहता है।सुनीता,अशोक,रामबरन गोड़,मेराज,सूरज,अशफाक,लकेश्वरबैगा,विनोद,राजन,शिवप्रसाद,रामगति,आयुष,सावित्री देवी,प्रखर,अमेरिका आदि ग्रामीणो ने जल्द ही संबंधित विभाग से इस क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button