Sonbhara News: बाबा साहब ने गरीबों पिछड़ों को दलदल से बचने का काम किया:सांसद
Sonbhadra News: समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्माण दिवस मनाया गया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया और समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की गई।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान बनाकर गरीबों एवं पिछड़ों को दलदल से बचने का काम किया था । आज उन्हीं की देन है कि हर समाज अपने हक की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा है और हर वर्ग का गरीब तबके का विकास हो रहा है ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आज हम लोग ऐसे महान संविधान रचयिता का परिनिर्माण दिवस मना रहे हैं जो हर वर्ग को अपने अधिकार की लड़ने का अधिकार मिला हुआ है। आज उन्हीं की देन है कि सदन से लेकर ग्राम पंचायत तक हर वर्ग अपनी लड़ाई लड़ रहा है और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रहे हैं और हमेशा लड़ते रहेंगे ।
Sonbhadra News ; रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने किए धरना प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि गांव गांव जाकर एस आई आर फॉर्म को भरवाने का काम करें और इसी के साथ स्नातक एवं शिक्षक के एमएलसी मतदाताओं का भी नाम बढ़ाने का काम करें।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड ने कहा कि गरीबों की यदि कोई हितैषी पार्टी है तो वह समाजवादी पार्टी है जो गरीबों का भला कर सकती है ।
संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से श्याम बिहारी यादव विजय यादव चौधरी यशवंत सिंह पटेल मुनीर अहमद राम भरोसे सिंह पटेल मोहम्मद सईद कुरैशी लाल बहादुर पाल त्रिपुरारी गौड़ रमेश सिंह यादव अनिल प्रधान डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल रमेश कुमार वर्मा रवि कुमार गौड़ शिवनारायण चौहान राजेश विश्वकर्मा बाबूलाल यादव रामेश्वर भाई पटेल विजय शंकर जायसवाल बुद्धि नारायण अवध नारायण यादव प्रमोद बाबू हाशमी गीता गौर लालव्रत राम लखन जगत पटेल दीपक केसरी रामविलास योगेंद्र चंद्रवंशी हिदायतुल्ला खान राजेश अमरेश पटेल दशरथ मन्नू पांडे विवेक सूरज मिश्रा पीयूष प्रदीप सत्यम पांडे ए फारूक अली जिलानी कृपा शंकर चौहान के साथ सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।



