Sonbhadra News – आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों में द्वितीय चरण के पुष्टाहार हुआ वितरित

Sonbhadra News – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा डाला एवं आसपास के क्षेत्र के कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के लिए द्वितीय चरण में पुष्टाहार वितरण किया गया है
जिसमें सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीओ विनीत सिंह ,इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन ,सीडीपीओ , चोपन मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में सोमवार को सलई बनवा आँगन बाड़ी केंद्र में चयनित कुपोषित बच्चों एवं माता को आमंत्रित किया गया एवं द्वितीय चरण में पोषण किट का वितरण डीपीओ विनीत सिंह के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित डीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्ट्राटेक के द्वारा उड़ान सेवा समिति अध्यक्ष मीनू चौबे के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्र के 150 चयनित कुपोषित बच्चों के लिए पोषण किट का वितरण किया जा रहा है जिससे निश्चित ही कुपोषण को हराने में सहयोग प्राप्त होगा ।प्रथम चरण में जिन बच्चों का चयन किया गया है उनके वजन और भार को मापा गया जिसके आधार पर कुपोषित एवं अति कुपोषित श्रेणी तय की गयी है ।
कार्यक्रम में सी एस आर प्रमुख निशा तिर्की अधिकारी रोहित श्रीवास्तव , मीनू चौबे एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button