Sonbhadra News: कौशल विकास मिशन की टीम ने प्रशिक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Sonbhadra News: उ.प्र. कौशल विकास मिशन के प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रावर्ट्सगंज में संचालित प्रशिक्षण केंद्र का गुरुवार को लखनऊ से आई मिशन की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में आईटी और आईटीईएस सेक्टर के अंतर्गत डिजिटल मित्र कोर्स चल रहा था, जिसमें कुल 58 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित पाए गए। प्रशिक्षण कक्ष तथा कंप्यूटर लैब को व्यवस्थित पाया गया और शौचालय व पेयजल सुविधाएँ स्वच्छ मिलीं।

Sonbhadra News: सोनभद्र को मिला राष्ट्रीय जंबूरी में स्टेट गेट का गौरव- जयराम सिंह

निरीक्षण में उ.प्र. कौशल विकास मिशन, लखनऊ के डॉ. एम.के. सिंह, सहायक निदेशक; के.के. साहनी, सहायक प्रबंधक; चंदन पाण्डेय, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर; तथा डीपीएमयू कार्यालय सोनभद्र से मनीष कुमार, एमआईएस प्रबंधक; दिनेश कुमार, एमआईएस प्रबंधक उपस्थित रहे। टीम ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता और प्रशिक्षणार्थियों की भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया और आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए।
यह निरीक्षण प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के तहत कौशल विकास कार्यक्रमों की नियमित निगरानी का हिस्सा बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के निरीक्षण से प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार और प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि भविष्य में और अधिक कोर्स जोड़ने की योजना है और स्थानीय युवाओं को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button