IND U19 vs UAE U19: डबल सेंचुरी से चूके वैभव सूर्यवंशी, नहीं तोड़ पाए अंबाती रायडू का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

IND U19 vs UAE U19: भारतीय क्रिकेट के नए उभरते स्टार वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। 14 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आते ही गेंदबाजों पर प्रहार शुरू कर दिया और देखते-ही-देखते स्कोरबोर्ड को दौड़ा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि वैभव इतिहास रचते हुए दोहरा शतक ठोक देंगे, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए।

171 रन की विस्फोटक पारी

वैभव ने सिर्फ 95 गेंदों पर 9 चौके और 14 छक्कों की मदद से 171 रन बनाए। वह डबल सेंचुरी के बेहद करीब थे, लेकिन यूएई के गेंदबाज उद्दीस सूरी ने उन्हें बोल्ड कर इस सपने पर रोक लगा दी। अगर वैभव डबल सेंचुरी लगा देते, तो वह अंडर-19 एशिया कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। यह भारत का टूर्नामेंट में पहला मैच था और पहले ही मुकाबले में वैभव ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

अंबाती रायडू का रिकॉर्ड नहीं टूटा

वैभव सिर्फ 7 रन पीछे रह गए और इसी के साथ अंबाती रायडू का 23 साल पुराना रिकॉर्ड बच गया। रायडू ने 30 अगस्त 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ 114 गेंदों पर नाबाद 177 रन बनाए थे, जो भारत की ओर से अंडर-19 वनडे में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

IND U19 vs UAE U19: also read- Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review : मजेदार कॉमेडी और बिना लॉजिक का तड़का, एंटरटेनिंग है कपिल शर्मा की फिल्म

इसके अलावा, वैभव अंडर-19 वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने से भी चूक गए। यह उपलब्धि अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका के जोरिच वानशाल्विक के नाम है, जिन्होंने 25 जुलाई 2025 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे। वैभव की यह शानदार पारी बताती है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य कितना उज्ज्वल है, और आने वाले दिनों में यह युवा बल्लेबाज बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है।

Related Articles

Back to top button