Amethi News-पल्स पोलियो अभियान को लेकर जन जागरूकता हेतु सीएमओ कार्यालय से निकाली गई रैली
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Amethi News-महानिदेशक परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार 14 दिसंबर 2025 को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित सभी सीएचसी पर रैलियां निकाली गई। इसी क्रम में जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से छात्राओं द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 14 दिसंबर से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है अभियान के दौरान जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी इसके लिए अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रैलियां निकाली गई हैं। उन्होंने सभी से अपील भी किया है कि 14 दिसंबर को अपने जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलवाएं।
Amethi News-Read Also-New Delhi: विदेश में फंसे भारतीयों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहा है ‘मदद’ पोर्टल



