SBI reduced interest rate: स्टेट बैंक ने ब्याज दर 0.25% घटाई, 15 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें
SBI reduced interest rate: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को राहत देते हुए लेंडिंग रेट में 0.25% की कटौती की है। यह कदम रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में कमी किए जाने के बाद उठाया गया है। नई दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी।
रेपो रेट में कटौती के बाद SBI का कदम
आरबीआई द्वारा इस महीने नीतिगत रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई थी। इसके बाद एसबीआई ने भी अपनी बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (EBLR) में 0.25% की कमी की है। इससे कर्ज लेने वालों को अब पहले की तुलना में सस्ता लोन मिलेगा।
EBLR घटकर 7.90% हुई
बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार, कटौती के बाद EBLR 7.90% रह जाएगी। इससे नए और पुराने दोनों तरह के लोन पर ब्याज का बोझ कम होगा।
MCLR में 0.05% की कमी
एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी 0.05% की कटौती की है। अब 1 साल की MCLR 8.75% से घटकर 8.70% हो जाएगी। अन्य कार्यकालों के MCLR में भी इतनी ही कमी की गई है, जिससे अलग–अलग प्रकार के कर्ज और सस्ते होंगे।
SBI reduced interest rate: also read- Bone Health: हड्डियों का ध्यान क्यों जरूरी है और कैसे रखें उन्हें मजबूत
कर्जदारों को मिलेगा फायदा
ब्याज दरों में इस कटौती से गृह ऋण, वाहन ऋण और पर्सनल लोन सहित कई तरह के लोन सस्ते होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से अन्य बैंक भी जल्द ही दरें कम कर सकते हैं।



