Chandauli News-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों का विवाह विधि-विधान से सम्पन्न

Chandauli News-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड बरहनी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 जोड़ों का विवाह विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न कराया गया।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह सम्पन्न कराए गए सभी 50 जोड़ों को शासन द्वारा निर्धारित उपहार सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय एवं सफल वैवाहिक जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी, संबंधित कर्मचारीगण सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Chandauli News-Read Also-Chandauli News-वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

Related Articles

Back to top button