बिग बी लेकर आए Kaun Banega Crorepati 13 , आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कब होगा Registration
फिर एक बार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) लेकर आ रहे हैं देश के सबसे बड़े रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati ). सोनी टीवी ( Sonty Tv ) ने शेयर किए हुए प्रोमो में हम देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन दर्शकों से कह रहे हैं, कभी सोचा है आपके और आपके सपनों के बीच का फासला कितना है. सिर्फ तीन अक्षरों का, कोशिश. तो अपने सपने साकार करने के लिए उठाइये फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई ( 10 may ) से शुरू हो रहे है KBC13 का रजिस्ट्रेशन.
KBC 12 के शानदार सीजन के बाद जल्द ही सोनी टीवी ( Sony TV ) पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) के सीजन 13 की वापसी होने जा रही है. वैसे तो हमेशा KBC जुलाई में ऑन एयर किया जाता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस शो का पिछला सीजन काफी देरी से यानी जुलाई के बदले सितंबर में शुरू हुआ था. सीजन 13 की बात करे तो ये सीजन भी लगभग अगस्त में शुरू हो सकता है. फिलहाल सभी बड़े रियलिटी शोज को मुंबई में शूटिंग शुरू होने का इंतजार है.
बिना ऑडियंस शुरू होगा शो
पिछले साल केबीसी की शूटिंग बिना किसी ऑडियंस के किया गया था. इस साल भी हालात नहीं सुधरे तो फिर एक बार प्रोडक्शन टीम बिना ऑडियंस शूट करेगी. पिछले सीजन की तरह इस बार भी ऑडियंस पोल की बजाय वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन दिया जाएगा और इस पूरे सफर में कंटेस्टेंट्स को 15 सवाल दिए जाएंगे. इन सवालों का सही जवाब देकर कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ रुपये की रकम जीतकर करोड़पति बन सकते हैं.
कपिल शर्मा भी कर रहे हैं वापसी
KBC की तरह कपिल शर्मा शो की वापसी को लेकर भी दर्शक काफी एक्ससिटेड हैं. हाल ही में सलमान खान की टीम की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. SKTV के CEO नदीम कोशियरी ने कहा, “जहां कपिल शर्मा और शो की बाकी की कमाल की स्टार कास्ट देशभर में एक जाना पहचाना और लोकप्रिय नाम हैं, हम हर रोज ऑडियंस को कुछ नया और एक्साइटिंग देने की कोशिश कर रहे हैं. नई कास्ट और टीम को हायर किया जाना यहां पर उसी ऑब्जेक्टिव का हिस्सा है.” उन्होंने ये भी कहा है कि नई टीम को लेकर कपिल भी काफी एक्साइटिड हैं.