Pratapgarh News : बेल्हा में बसपा का शक्ति प्रदर्शन, 2027 में अकेले दम पर सरकार बनाने का दावा
Pratapgarh News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बेल्हा (प्रतापगढ़) पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। पूजा मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि बसपा सर्व समाज का विश्वास जीतते हुए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की कि क्षेत्र में कोई भी मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की कि जब तक सभी पात्र नागरिकों के SIR फॉर्म नहीं भर जाते, तब तक अभियान जारी रखा जाए और इसकी कोई सख्त समय-सीमा तय न की जाए। साथ ही, उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजरों से सभी नागरिकों का फॉर्म भरवाकर उन्हें मतदाता बनाने का आग्रह किया ताकि हर व्यक्ति मतदान कर सके।
विश्वनाथ पाल ने कहा कि हाल ही में लखनऊ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सर्व समाज की भारी उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता आज भी बहन जी के साथ खड़ी है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चाय की दुकानों पर बसपा के खत्म होने की बातें करते थे, उन्हें लखनऊ की भीड़ ने करारा जवाब दे दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि समर्थक और कार्यकर्ता अपने संसाधनों से गाड़ियां बुक कर, खर्च उठाकर कार्यक्रम में पहुंचे थे, जो पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम में बसपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि बहन जी के कैडर के सिपाही जमीन पर उतरकर पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं, जिससे 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बहन जी के सुशासन को याद करते हुए ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज सहित विभिन्न वर्गों के लोग तेजी से पार्टी से जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी राणा, बसंत लाल राव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



