Sonbhadra news: घोरावल विधानसभा के इमलीपुर में शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता
Sonbhadra news: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ बुधवार को तहसील घोरावल के जन सेवा इंटर कॉलेज, इमलीपुर में हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन घोरावल विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य ने किया।
आठ खेल विधाओं में हो रही प्रतियोगिता
विधायक खेल स्पर्धा उत्तर प्रदेश सरकार की पहल के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल सहित कुल आठ खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। उद्घाटन अवसर पर विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ कर खेल स्पर्धा की शुरुआत की।
ग्रामीण स्तर पर खेल भावना को मिल रहा बढ़ावा
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने की। अपने संबोधन में विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि यह खेल प्रतिस्पर्धा ‘खेलो इंडिया’ अभियान का ही एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे ग्रामीण स्तर पर खेल भावना मजबूत होती है और युवाओं में स्वास्थ्य एवं खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
Sonbhadra news: also read- Discusses Strategic Partnership: इजरायली शीर्ष नेतृत्व से विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात, निवेश और इनोवेशन सहयोग पर जोर
अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
कार्यक्रम में घोरावल तहसील के उप जिलाधिकारी आशीष तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा, अभय सिंह, ग्राम प्रधान विकास सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



