Pratapgarh Operation Prahar : प्रतापगढ़ में ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई, 1.240 किलो अवैध गांजा संग अभियुक्त गिरफ्तार

Pratapgarh Operation Prahar : प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बाघराय पुलिस ने 1.240 किलोग्राम अवैध गांजा और गांजा बिक्री के 140 रुपये के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय और क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में की गई। थाना प्रभारी बाघराय श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर थाना बाघराय क्षेत्र के चरही नहर पुलिया तिराहा के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अमित सिंह (36 वर्ष) पुत्र स्व. समर बहादुर सिंह, निवासी ग्राम सराय बबुझ्न, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

अभियुक्त के कब्जे से कुल 1240 ग्राम अवैध गांजा और गांजा बिक्री के 140 रुपये बरामद किए गए। इस संबंध में थाना बाघराय में मु.अ.सं. 286/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में शामिल

  • उ0नि0 देवी दयाल कश्यप

  • उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह

  • का0 संदीप कुमार

  • का0 सुधीर गौड़

  • का0 सचिन ठेनुआ

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके और युवाओं को इस सामाजिक बुराई से बचाया जा सके।

आमजन से अपील

यदि कहीं भी अवैध रूप से मादक पदार्थों का निर्माण, क्रय-विक्रय या तस्करी होती दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 6307363107 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत

Related Articles

Back to top button