Modi attacks Congress: उर्वरक संकट पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना
Modi attacks Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के दौरान असम सहित देश के कई हिस्सों में खाद कारखानों को बंद कर दिया गया, जिसके कारण किसानों को यूरिया के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता था और कई बार हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि देश की उर्वरक व्यवस्था को कांग्रेस ने बिगाड़ा, जबकि मौजूदा सरकार उसे सुधारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज डिब्रूगढ़ के नामरूप में असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी की अमोनिया-यूरिया परियोजना के लिए भूमि पूजन किया। यह ब्राउनफील्ड परियोजना लगभग 10,600 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी, जिससे असम और पड़ोसी राज्यों की उर्वरक जरूरतें पूरी होंगी, आयात पर निर्भरता घटेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
कांग्रेस पर अवैध घुसपैठ और वोटबैंक की राजनीति का आरोप
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज भी देश-विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है और असम की जमीन व जंगलों में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर अपना वोटबैंक मजबूत करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को असम की पहचान, संस्कृति और सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है और यही कारण है कि वह वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण (एसआईआर) का विरोध कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के जहर से असम को बचाना जरूरी है और भाजपा असम की पहचान व सम्मान की रक्षा के लिए जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।
भूपेन दा को भारत रत्न देने पर कांग्रेस के बयान की आलोचना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब उनकी सरकार ने भूपेन हजारिका (भूपेन दा) को भारत रत्न से सम्मानित किया, तब कांग्रेस ने इसका विरोध किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के बयान—“मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है”—को असम और उसकी सांस्कृतिक विरासत का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि आज असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए ऐतिहासिक दिन है। नामरूप और डिब्रूगढ़ का वर्षों पुराना सपना अब साकार हो रहा है और इससे पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास का नया अध्याय शुरू होगा।
डबल इंजन सरकार से असम को मिली नई रफ्तार
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में उद्योग और कनेक्टिविटी की जुगलबंदी से असम के विकास को नई गति मिली है। नामरूप में स्थापित होने वाली उर्वरक इकाई से हजारों रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्लांट के शुरू होते ही बड़ी संख्या में स्थायी नौकरियां सृजित होंगी और सहायक उद्योगों में भी स्थानीय युवाओं को काम मिलेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया गया, जो राज्य के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
चाय बागान श्रमिकों और किसानों पर विशेष फोकस
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के 7.5 लाख चाय बागान श्रमिकों के जनधन खाते खुलवाए गए हैं, जिससे सरकारी लाभ सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है। इससे पारदर्शिता बढ़ी है और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के विज़न से बीते 11 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और देश में एक नया नियो-मिडिल क्लास उभरा है।
Modi attacks Congress: also read- Kiara Advani Nadia look: ‘टॉक्सिक’ से सामने आया कियारा आडवाणी का ‘नादिया’ अवतार, फर्स्ट लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका
किसानों के लिए नई योजनाएं और सीधी आर्थिक मदद
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि किसानों की सहायता के लिए इस वर्ष 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो नई योजनाएं—पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन—शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक लगभग 4 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत के निर्माण में किसानों और अन्नदाताओं की भूमिका सबसे अहम है और सरकार उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।



