Political Controversy : पाकिस्तानी पत्रकार को इंटरव्यू देने से सपा नेत्री सुमैया राणा का इनकार, कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल
Political Controversy : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ा एक मामला चर्चा में है, जहां समाजवादी पार्टी की नेत्री सुमैया राणा ने पाकिस्तानी पत्रकार को इंटरव्यू देने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से कॉल कर एक पत्रकार ने सुमैया राणा से इंटरव्यू देने की बात कही। बातचीत के दौरान पत्रकार ने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू का नाम भी लिया, जिससे मामला और ज्यादा संवेदनशील हो गया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही सुमैया राणा को यह स्पष्ट हुआ कि कॉल पाकिस्तान से की जा रही है, उन्होंने इंटरव्यू देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। बाद में यह कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई, जिसके बाद यह मामला राजनीतिक और मीडिया हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिकॉर्डिंग को लेकर अलग–अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे देश की सुरक्षा और संवेदनशीलता से जोड़कर देख रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे राजनीतिक मुद्दा बता रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।



