Education Update : ठंड, प्रदूषण और कोहरे का कहर, उत्तर भारत में स्कूलों की टाइमिंग बदली, कहीं ऑनलाइन तो कहीं छुट्टियां
Education Update : उत्तर भारत में बढ़ती कड़ाके की ठंड, जहरीले प्रदूषण और घने कोहरे का असर अब सीधे बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में स्कूलों की टाइमिंग और छुट्टियों को लेकर लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसले बेहद जरूरी हो गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात सबसे ज्यादा गंभीर बने हुए हैं। यहां प्रदूषण का स्तर लंबे समय से खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है, वहीं सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहता है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने प्राथमिक कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का फैसला लिया है, जबकि उच्च कक्षाओं के लिए हाइब्रिड पढ़ाई लागू की गई है। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को अनावश्यक रूप से ठंड और प्रदूषण के संपर्क में न लाया जाए।
वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय तापमान में भारी गिरावट और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। कई जगहों पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है, जबकि कुछ जिलों में स्कूल देर से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं। इन राज्यों में या तो स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं या फिर सुबह की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। प्रशासन और शिक्षा विभाग लगातार मौसम और प्रदूषण की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और हालात बिगड़ने पर और सख्त फैसले लिए जा सकते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक ठंड, खराब हवा और घने कोहरे का बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। ऐसे में सरकारों द्वारा स्कूलों को लेकर एहतियाती कदम उठाना जरूरी है। अभिभावकों से भी अपील की जा रही है कि वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही बाहर भेजें और जरूरत न होने पर घर के अंदर ही रखें।



