Parno mitra joins TMC: बांग्ला अभिनेत्री पार्णो मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल भाजपा से जुड़ना बताया जीवन की गलती

Parno mitra joins TMC: बांग्ला फिल्म अभिनेत्री पार्णो मित्रा शुक्रवार को औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। इस दौरान राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी में शामिल होते ही पार्णो मित्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ने को अपने जीवन की एक गलती बताया और कहा कि अब उन्होंने उसे सुधार लिया है।

2021 विधानसभा चुनाव में भाजपा से लड़ा था चुनाव
पार्णो मित्रा ने बताया कि उन्होंने करीब छह साल पहले भाजपा का दामन थामा था और वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में बारानगर सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वे राजनीति में अधिक सक्रिय नहीं रहीं। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद उन्होंने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग करेंगी या नहीं।

तृणमूल में शामिल होना ‘नई शुरुआत’
पार्टी में शामिल होने के बाद पार्णो मित्रा ने कहा कि यह दिन उनके लिए क्रिसमस जैसा है और उनके जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद का जिक्र करते हुए कहा कि वह अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगी। भाजपा छोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि इंसान से गलती हो सकती है, लेकिन उसे सुधारना जरूरी होता है।

तृणमूल का बयान: विकास से प्रभावित होकर जुड़ीं पार्णो
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि पार्णो मित्रा ने स्वयं पार्टी से संपर्क किया था। उन्होंने राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को देखा और उसी यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। पार्टी ने उनका खुले दिल से स्वागत किया है।

भाजपा की प्रतिक्रिया: कोई बड़ा असर नहीं
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और अभिनेता रुद्रनील घोष ने कहा कि पार्णो उनकी अभिनय जगत की सहयोगी रही हैं। विधानसभा चुनाव के बाद वह राजनीति में खास सक्रिय नहीं थीं। उनके तृणमूल में शामिल होने से न तो तृणमूल को कोई बड़ा फायदा होगा और न ही भाजपा को कोई नुकसान।

अभिनय से राजनीति तक का सफर
पार्णो मित्रा ने वर्ष 2007 में टेलीविजन धारावाहिक खेला से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अंजन दत्त की फिल्म “रंजना आमी आर आशबो ना” से उन्हें व्यापक पहचान मिली। तृणमूल कांग्रेस में पहले से ही देव, सोहम चक्रवर्ती, राज चक्रवर्ती और जून मालिया जैसे कई फिल्मी सितारे सक्रिय हैं।

Parno mitra joins TMC: ALSO READ- Vijay Hazare Trophy: गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत का दमदार अर्धशतक दिल्ली–गुजरात मुकाबले में पंत की शानदार पारी

2026 चुनाव से पहले और चेहरों के जुड़ने के संकेत
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिए हैं कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े और भी लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button