Pannuganj Police: दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस किया चस्पा, इनाम घोषित करने की प्रकिया शुरू

Pannuganj Police: जनपद में पन्नूगंज थाना पुलिस ने धारा 64, 74/175, 76, 35/105 बीएनएस के तहत नामजद आरोपी विजेन्द्र ओझा पुत्र महेंद्र ओझा, निवासी ग्राम खुज्जा, थाना पन्नगंज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत भी कई बार कार्रवाई की गई, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
इसके पश्चात न्यायालय द्वारा 4-BNSS के अंतर्गत 06 जनवरी को आदेश जारी किया गया। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 09 जनवरी को आरोपी के विरुद्ध 4-BNSS की विधिसम्मत कार्रवाई की गई, इसके बावजूद आरोपी अब भी फरार चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपी के विरुद्ध इनाम घोषित करने एवं कुर्की की कार्यवाही प्रचलित कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Related Articles

Back to top button