Jaipur attack news: उधार देने से मना करने पर दुकानदार पर हमला , तीन कार सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा, बाजार में दहशत
Jaipur attack news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मामूली उधार विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। उधार देने से इनकार करने पर तीन कार सवार बदमाशों ने एक दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से पैसे उधार देने की मांग की। मना करने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। दुकानदार ने किसी तरह जान बचाते हुए दुकान के अंदर भागकर खुद को सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों का गुस्सा यहीं नहीं थमा।
बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर सामान में तोड़फोड़ की और भारी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद बाजार में भय का माहौल बन गया और लोग सहमे नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।



