Asapur Deosara police: विद्यालय चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौरहरा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर सेट, लैब सामग्री, सिलाई मशीन सहित बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 08 जनवरी 2026 की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों द्वारा विद्यालय से छह कंप्यूटर सेट, एक हाथ वाली सिलाई मशीन, खेल सामग्री, गणित एवं विज्ञान किट, स्टेशनरी, बेडशीट-कुशन और अन्य शैक्षणिक सामग्री चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना आसपुर देवसरा में मु0अ0सं0 04/2026 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ऐसे हुआ खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, साक्ष्य संकलन और मुखबिर तंत्र की मदद से लगातार दबिश दी गई। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप 18 जनवरी 2026 को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
-
सुरजीत वर्मा पुत्र शिव शंकर वर्मा, निवासी पूरे दलपतशाह, उम्र 28 वर्ष
-
राजेश गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता, निवासी तिबीपुर, उम्र 24 वर्ष
-
उमा शंकर वर्मा पुत्र राम तवकल वर्मा, निवासी गौहानी, उम्र 22 वर्ष
बरामदगी का विवरण
-
03 सी.पी.यू.
-
04 एलसीडी मॉनिटर
-
01 हाथ वाली सिलाई मशीन
-
04 की-बोर्ड
-
03 माउस
-
04 बी.जी. केबल
-
03 एडॉप्टर
-
01 लैब प्रैक्टिकल बॉक्स
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) व 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश गुप्ता का पूर्व में भी चोरी से संबंधित आपराधिक इतिहास दर्ज है, जिस पर पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



