New Delhi: भारत ने भीषण तूफान से जूझ रहे फिलीपींस को भेजी 30 टन राहत सामग्री
New Delhi: फिलीपींस में हाल ही में आए भीषण तूफान के बाद, भारत ने हर बार की तरह मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और मुसीबत में फंसे देश को 30 टन मानवीय सहायता सामग्री भेजी है। जरूरी दवाओं सहित विभिन्न प्रकार की आवश्यक सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 फिलीपींस पहुंच चुका है। भारत ने जरूरत के समय अपने मित्र एवं सहयोगी देशों के साथ मजबूती से खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 19 जनवरी की शाम अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि राहत और पुनर्वास कार्यों में सहायता के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की राहत सामग्री सहित जरूरी सामान भेजा गया है।
जायसवाल ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा भारत फिलीपींस के साथ खड़ा है। भारतीय वायुसेना का एक सी-17 विमान आज सुबह क्लार्क एयर बेस के लिए रवाना हुआ, जिसमें हाल ही में आए सुपर टाइफून के बाद फिलीपींस सरकार के राहत और बचाव प्रयासों में मदद करने के लिए लगभग 30 टन मानवीय सहायता, जिसमें एनडीआरएफ राहत सामग्री, ज़रूरी दवाएं और भीष्म क्यूब शामिल हैं, ले जाई गई हैं। भारत जरूरत के समय साझेदार देशों को एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा राहत) सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह सहायता कालमेगी तूफान और फंग-वोंग टाइफून के बाद भेजी गई है। एक के बाद एक आए तूफानों ने नवंबर 2025 की शुरुआत में फिलीपींस, ताइवान और जापान के रयूक्यू द्वीप समूह को प्रभावित किया था। तूफान के कारण भारी बारिश, तेज हवाएं, बाढ़ और भूस्खलन आए, जिनसे सबसे अधिक तबाही फिलीपींस में देखने को मिली थी। यहां बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 300 से अधिक लोगों की मौत, 1000 से अधिक घायल और हजारों लोग बेघर हो गए थे।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)



