Pratapgarh News-प्रतापगढ़ में स्व. अजय कुमार त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल संपन्न
Pratapgarh News-विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मणपुर विकास खण्ड अंतर्गत कटैया में स्वर्गीय अजय कुमार त्रिपाठी की स्मृति में उनके सुपुत्र अभिनव त्रिपाठी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्य सचेतक विधानसभा समाजवादी पार्टी एवं रानीगंज विधायक डॉ. आर.के. वर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहयोगी राजेश सिंह ‘तूफान सिंह’, पूर्व प्रमुख शीतला सरोज, पूर्व प्रमुख मो. हफीज फिज्जू, पूर्व प्रधान संजय सिंह (बहुचरा), प्रधान मो. असलम (गाबी), प्रधान मो. माजिद अली (तेलियाही), प्रधान मो. गुफरान (बोझवा), तुलापुर प्रधान अजीत सिंह, बीडीसी आरिफ सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
इसके अलावा डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, बी. पाल पटेल (प्रतिनिधि), सचिन पटेल, अनुराग वर्मा, सूरज वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल, प्रधान भगवतगंज सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
अतिथियों ने स्व. अजय कुमार त्रिपाठी के योगदान को याद करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ सामाजिक एकता को मजबूत करती हैं। आयोजन के सफल संचालन के लिए आयोजकों की सराहना की गई।
इसे भी पढ़े-Doda accident: डोडा जिले में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद, 11 घायल
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय



