Kolkata News: कोलकाता में BJP-TMC आमने-सामने, साखेर बाजार में बैठक और कार्यक्रम के बाद भड़का टकराव
Kolkata News: कोलकाता के साखेर बाजार इलाके में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार टकराव हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के कार्यक्रमों में तोड़फोड़ की और आगजनी तक की नौबत आ गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
बैठक में बाधा से शुरू हुआ विवाद
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि उनकी पार्टी की बैठक चल रही थी, तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तेज आवाज में संगीत बजाकर और अपने झंडे लगाकर बैठक में बाधा डालने की कोशिश की। बीजेपी समर्थकों ने इसे जानबूझकर किया गया उकसावा बताया।
इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पास में चल रहे टीएमसी नेता सुदीप पोली के एक कार्यक्रम में पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। इसी बात से दोनों पक्षों के बीच माहौल और ज्यादा बिगड़ गया।
अस्थायी स्टेज में लगाई आग
टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने उनके कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लिए बनाए गए एक अस्थायी स्टेज में आग लगा दी। इसी मंच से पहले त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब एक जनसभा को संबोधित कर चुके थे।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना से इलाके में डर और तनाव का माहौल बन गया।
Kolkata News; Also Read- Republic Day 2026 : ‘बेटियां आगे बढ़ रहीं, युवा दे रहे देश को नई दिशा’, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन
नेताओं के तीखे बयान
बेहाला पूर्वी सीट की टीएमसी विधायक रत्ना चटर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके समर्थकों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान क्लब के सदस्यों से झगड़ा किया और माहौल बिगाड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ऐसी हरकतों के बावजूद टीएमसी और मजबूती से मुकाबला करेगी।
वहीं बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने कोलकाता की सड़कों पर राजनीतिक आतंक मचा रखा है। उन्होंने इस हिंसा को संगठित बताया और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के समर्थक लोकतंत्र को जलाने पर तुले हुए हैं।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में
घटना के बाद पुलिस मौके पर तैनात रही और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की। प्रशासन ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।
चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई
इसी बीच चुनावी माहौल के बीच निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के बौरहाट-II के AERO और BDO समित्रा प्रतिम प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि निलंबन के कारणों को लेकर आयोग ने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
साखेर बाजार की यह घटना साफ दिखाती है कि चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक माहौल कितना गर्म होता जा रहा है। प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की है।



